उदयपुर में कुल 113 कोरोना पॉजिटिव

Total 113 Corona positive in Udaipur
Spread the love

उदयपुर। प्रदेश के राजस्थान के उदयपुर जिले के कांजी का हाटा इलाके से करीब 85 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्थानीय प्रशासन में हडक़म्प मच गया। शहर के तंग गली इलाके वाले एरीये में जयपुर के रामगंज जैसे हालात नहीं बने, इसको लेकर प्रशासन ने रविवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया और कांजी का हाटा इलाके के लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट करना शुरू कर दिया।
सभी का 14 दिन क्वॉरेंटाइन
पहले चरण में उन लोगों को शिफ्ट किया गया, जिनकी कोरोना की जांच नेगिटिव आई थी। इनके लिए प्रशासन की टीम रविवार को क्षेत्र में पहुंची और सभी लोगों को आवश्यक सामान के साथ बसों में बिठा करें सेंटर पहुंचाया गया। जहां उन्हें 14 दिन तक रखा जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से तमाम व्यवस्थाओं को पुख्ता कर लिया गया।
कुल 113 कोरोना संक्रमित
लोगों की शिफ्टिंग के साथ ही क्षेत्र को सेनिटाइज करने के कार्य को ओर गति दे दी है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा और इसके बाद व्यापक स्तर पर क्षेत्र में केमिकल का छिडक़ाव कर सफाई की जाएगी। आपको बता दें कि उदयपुर शहर में अब तक 113 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। जिनमें से अधिकांश मरीज इसी इलाके के रहने वाले हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *