ट्रेलर और ट्रैक्टर की भिड़ंत,ट्रैक्टर चालक की मौत

Spread the love

बीकानेर। नोखा में ट्रेलर और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर में सवार एक युवक घायल है। हादसा नोखा-बीकानेर हाईवे पर पारवा गांव के पास हुआ। सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा।मिली जानकारी के अनुसार सुरपुरा निवासी बाबूलाल (50) पुत्र छगनलाल कुम्हार, पारवा निवासी हंसराज बिश्नोई पुत्र हजारीराम बिश्नोई के साथ पारवा में ट्रैक्टर से खेती करने गया। इसी दौरान वापस लौटते समय नोखा-बीकानेर हाईवे पर टोल नाके के पास एक ट्रेलर और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रैक्टर चालक बाबूलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हंसराज गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए बीकानेर रेफर कर दिया।हादसा होते ही आसपास के लोग इक_े हो गए। जिन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई शंभू सिंह मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे। बाबूलाल के शव को नोखा की बागड़ी अस्पताल में रखवाया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.