ट्रक ने मारी बस को टक्कर, 2 की मौत, 25 घायल, खाटूश्याम जी के दर्शन करने जा रही थी श्रद्धालुओं की बस

Truck hit the bus, 2 killed, 25 injured, devotees' bus was going to visit Khatushyam ji
Spread the love

दौसा। आगरा से खाटू श्याम जी दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं की बस सड़क हादसे की शिकार हो हो गई। खड़ी बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दिया। इस भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई वहीं करीब 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 7 लोगों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज उपचार चल रहा है। सात घायलों में से चार घायलों को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया है। दरअसल बीते शुक्रवार की रात करीब 10 बजे आगरा से एक बस में सवार होकर 50 श्रद्धालु खाटू श्याम जी के लिए रवाना हुए। रात करीब 2 बजे राजस्थान के दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र के बासडी चौराहे के समीप बस का टायर पंचर हो गया, जिसके बाद चालक और परिचालक टायर बदलने लग गए। इसी दौरान पीछे से आए एक ट्रक ने बस को और बस के आसपास खड़े श्रद्धालुओं को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बस में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सैंथल थाना पुलिस और एंबुलेंस की 4 गाडिय़ां मौके पर पहुंची और घायलों को दौसा जिला अस्पताल लाया गया। हादसे के बाद दौसा जिला अस्पताल में कुल 9 घायलों को एडमिट किया गया, जिनमें से 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। चार लोगों को दौसा जिला अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि 9 घायलों के अलावा अन्य घायलों के हल्की चोटे हैं जिन्होंने प्राथमिक उपचार करवाया है। सैंथल पुलिस थाना के ड्यूटी ऑफिसर शिव दत्त ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.