प्रदेश के इस शहर में लगा दो दिन का लाकडाउन

Two-day lockdown in this city of the state
Spread the love

जोधपुर। प्रदेश के जोधपुर शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार और रविवार को लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक यह लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। डीसीपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शहर में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार और रविवार को लॉक डाउन करने का निर्णय लिया है। इसकी पालना के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। उन्होंने कहा कि शहर के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस नाकेबंदी करेगी। बिना कारण घर से बाहर निकलने और आवश्यक सेवाओं के अलावा प्रतिष्ठान खोलने पर पुलिस प्रशासन उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करेगा और वाहनों को भी सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply