


सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले में अभी कुछ देर पहले हाईवे पर दो ट्रेलर आमने-सामने भिड़ गए। जिससे दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार सिरोही के अनादरा थाना क्षेत्र में मंडार स्टेट हाईवे पर गुलाबगंज के पास कुछ देर पूर्व दो टे्रलर आमने-सामने भिड़ गए। जिससे उनमें आग लग गई। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। कुछ ही देर में दो दमकल मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। संभावना जताई जा रही है कि दोनो चालक वाहनों में ही फंसे रह गए। इस हादसे के बाद ढाई घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा।