


बीकानेर। सुबह की पहली दु:खद खबर सड़क दुर्घटना की आई है जिसमें एक युवक ने अपनी जान गवां दी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। देर रात 10.30 बजे ठुकरियासर के पास एक मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बैजासर, सरदारशहर निवासी 30 वर्षीय मनफूल पुत्र मांगीलाल बावरी की मौत हो गई और 25 वर्षीय श्रवणराम पुत्र सोजीराम बावरी गंभीर रूप से घायल हो गया उसे बीकानेर रेफर किया गया। घायलो को आपणों गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति की एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल लाया गया और डॉक्टर एसएस नांगल ने टीम सहित घायल का उपचार किया।