


जयपुर। विधानसभा में बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा लाल डायरी लेकर पहुंचे, स्पीकर के सामने डायरी लहराई। गुढ़ा यहीं तक नहीं रुके, उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल का माइक नीचे कर दिया। धारीवाल गुढ़ा को सदन से बाहर निकालने का प्रस्ताव रख रहे थे। तकरार बढऩे पर कांग्रेस विधायक रफीक खान बीच में आ गए। रफीक और गुढ़ा के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई। धक्का-मुक्की के हालात बनते देख स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी। इसके बाद स्पीकर ने गुढ़ा को सदन से बाहर निकालने को कहा। मार्शल बुलाकर सदन से निकलवा दिया।