असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी

Spread the love

 

जयपुर। राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। इसके तहत अलग-अलग सब्जेक्ट के 1913 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी। 21 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आज से 25 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

सैलरी
RPSC में निकली भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 60,700 से एक लाख 92 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स (इन पदों पर होगी भर्ती)

बॉटनी: 70 पद

केमेस्ट्री: 81 पद

मैथ: 53 पद

फिजिक्स: 60 पद

जूलॉजी: 64 पद

ए.बी.एस.टी: 86 पद

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: 71 पद

ई.ए.एफ.एम: 70 पद

जियोलॉजी: 6 पद

लॉ: 25 पद

इकोनॉमिक्स: 103 पद

इंग्लिश: 153 पद

जियोग्राफी: 150 पद

हिंदी: 214 पद

हिस्ट्री: 177 पद

सोशियोलॉजी: 80 पद

फिलॉसफी: 11 पद

पॉलिटिकल साइंस: 181 पद

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन: 45 पद

संस्कृत: 76 पद

उर्दू: 24 पद

पंजाबी: 1 पद

लाइब्रेरी साइंस: 1 पद

साइकोलॉजी: 10 पद

राजस्थानी: 6 पद

सिंधी: 3 पद

जैनोलॉजी: 1 पद

गारमेंट प्रोडक्शन एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट: 1 पद

मिलिट्री: 1 पद

आर्ट हिस्ट्री: 2 पद

म्यूज़ियोलॉजी: 2 पद

ड्राइंग और पेंटिंग: 35 पद

म्यूजिक: 18 पद

एप्लाइड आर्ट: 5 पद

पेंटिंग: 5 पद

मूर्तिकला: 4 पद

म्यूजिक तबला: 2 पद

एग्रीकल्चर: 16 पद

सिलेक्शन प्रोसेस
1913 पदों के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर होगा। टेस्ट में सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। जिसमें सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को और इंटरव्यू के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
RPSC द्वारा निकली गई भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए शुल्क देना होगा। ऐसे में जनरल कैटेगरी और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार के लिए शुल्क 600 रुपए तय किया गया है। वहीं, नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांग के लिए के आवेदन शुल्क 400 रुपए तय किया गया है।
आयु सीमा
इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Jaipur
Comments are closed.