जेल में सब्जी सप्लाई करने वाला कोरोना पॉजिटिव

This night's corona report ...
Spread the love

भरतपुर। प्रदेश के भरतपुर जिले की सेवर जेल पर अब कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है हालांकि यह हाई सिक्योरिटी माने जाने वाली जेल है। भरतपुर के सेवर कस्बे में कोरोना का जो पॉजिटिव मरीज मिला है। वे पिछले लंबे समय से सेवर जेल में सब्जी सप्लाई करने का काम करता है और अब संभावना नजर आ रही है कि कहीं कोरोना सब्जी के माध्यम से जेल में प्रवेश तो नहीं कर गया। चिकित्सा विभाग द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया है और जेल में स्क्रीनिंग का कार्य शुरू करा दिया है। चिकित्सा विभाग की टीम जेल के रसोईये, सुरक्षाकर्मियों और कैदियों की स्क्रीनिंग करने के साथ ही उनके सैंपल भी ले रही है। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि जेल के अलावा कुम्हेर गेट सब्जी मंडी के व्यापारियों की भी स्क्रीनिंग कराई जा रही है। कोरोना पॉजिटिव मरीज इसी सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर सेवर सेंट्रल जेल में सप्लाई करता था। भरतपुर जिले में कुल अब तक 8588 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 8064 की रिपोर्ट आई है और उनमें 135 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें से 123 पॉजिटिव से निगेटिव हो चुके है। जबकि कुल 8 केस एक्टिव हैं, जिनमें से 7 लोगों का भरतपुर के आरबीएम अस्पताल के कोरोना वार्ड में और एक मरीज का एसएमएस जयपुर में इलाज किया जा रहा है। अब तक कोरोना पॉजिटिव 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है, जिनमें तीन की जयपुर में और एक व्यक्ति की भरतपुर में मौत हुई है, परंतु मौत की वजह अन्य भी बताई जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply