


बीकानेर। राजस्थान में मानसून की सक्रियता लगातार बरकरार है। शनिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने एक ओर जहां 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई है तो 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी दी है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, आज कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, चूरू और नागौर जिले में बारिश की संभावना है।
6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर समेत 6 जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी भी दी है। मौसम विभाग के अनुसार अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, सीकर और झुंझुनूं जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है।