मौसम पलटा, रविवार तक शीतलहर व ठिठुरने बढऩे की आशंका

Weather reversal, fears of cold wave and cold rising till Sunday
Spread the love

जयपुर। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के पांच जिलों में रविवार तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र के मुताबिक झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में शीतलहर चलेगी। प्रदेश में गुरुवार रात को माउंट आबू में सबसे ज्यादा ठंड रही। यहां तापमान 0.6 डिग्री बढ़कर 3.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बीकानेर का 8, चूरू का 7.6, गंगानगर का 9.9, सीकर का 9.5 डिग्री सेल्यियस तापमान दर्ज किया गया। जयपुर का तापमान एक डिग्री घटकर 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। हालांकि सुबह का मौसम साफ रहा। वहीं ठिठुरन भी रही।
यहां हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में आज सुबह तक बूंदी में 5, कोटा में 2.8, चित्तौडगढ़ में 4 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार को गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर चूरू, सीकर, सवाई माधोपुर, बूंदी, जयपुर, अजमेर तथा आस-पास के जिलों में कहीं कहीं हल्के दर्जे की बारिश दर्ज हुई थी। सर्वाधिक वर्षा पूर्वी राजस्थान में 17.0 मिमी बूंदी में व पश्चिमी राजस्थान में 4.0 मिमी सांगरिया, हनुमानगढ़ में दर्ज हुई थी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान

Leave a Reply