


सीकर। जिले के कोलीड़ा में एक मजदूर का शव निकालने के लिए पिछले 6 दिन से जद्दोजहद जारी है। छह दिन पहले जिंदगी जमींदोज हुई और उसे आज तक बाहर नहीं निकाला जा सका। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे बड़ी परेशानी आ रही है कि नीचे मिट्टी बहुत ज्यादा नरम है। सीकर जिले के कोलीड़ा गांव में कुई खोद रहा मनरूप नाम का मजदूर मंगलवार शाम मिट्टी ढहने की वजह से दब गया था। करीब 40 फीट नीचे दबे इस मजदूर को निकालने के लिए 6 दिन से प्रशासन और आपदा राहत की टीमें लगातार लगी हुई है उसके बाद भी श्रमिक को अभी तक निकाला नहीं जा सका है। सबसे पहले सिविल डिफेंस की टीम यहां पर पहुंची थी और उसके बाद एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया। लेकिन इसके बाद भी अभी तक मनरूप का शव नहीं निकल पाया है। मजदूर का शव नहीं निकलने के पीछे कई बड़ी वजह है जो अभी तक बचाव टीम की राह में रोड़ा बनी हुई है। जिस जगह कुई खोदी जा रही थी, उसके बगल में ही पुरानी कुई है। दोनों के बीच महज 3 फीट की दूरी होने की वजह से नीचे गिरी मिट्टी आपस में मिल गई और इसी वजह से यह हादसा हुआ। अब तक तीन बार सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम मजदूर के शव तक पहुंच चुकी है, लेकिन उसे निकालने में सफलता नहीं मिली है।