


बीकानेर। गजनेर थाना क्षेत्र में करंट से हुई युवक की मौत के मामले में परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। परिजन मृतक के बच्चे को नौकरी और 15 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग कर रहे है। परिजनों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक शव नहीं लिया जाएगा। बता दें कि कोटड़ी के रहने वाला लक्षमणराम उम्र 45 कोड़मदेसर में सोलर प्लांट पर काम कर रहा था। इसी दौरान ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से करंट लग गया। जिससे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। करीब चार दिनों तक भर्ती रहने और इलाज के बाद आज व्यक्ति की मौत हो गयी।