सवारियों से भरी बस पर युवकों ने किया पथराव

Youths pelted stones on a bus full of passengers
Spread the love

जयपुर। सिंधी कैम्प थाना इलाके में पिछले दो दिन से पथराव और मारपीट की तीन बड़ी घटनाएं हुई। पहले कुछ युवकों ने सवारियों से भरी बस पर पथराव किया। इससे बस के कांच फूट गए। इस दौरान बस में बैठे पैसेंजर भी डर गए। कुछ पैसेंजरों से कांच टूट कर शरीर पर भी लगे। इस सम्बंध में बस चालक की ओर से सिंधी कैम्प थाने में शिकायत भी दी गई। वहीं कल रात खाने के पैसे मांगने पर कुछ युवकों ने ढाबा संचालक और उसके कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की। इस सम्बंध में घायल देर रात सिंधी कैम्प थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवाया और मुकदमा दर्ज किया। व्यापारियों का आरोप है कि रात 9बजे कुछ छात्र आने को आए खाना खाने के बाद लडक़े ने पैसा मांगा तो छात्रों ने हॉस्टल का नाम लेते हुए कहा कि वह पैसा नहीं देंगे। जिसके बाद कुछ विवाद हुआ तो छात्रों ने व्यापारी और उसके स्टाफ से मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान अन्य व्यापारी बीच बचाव करने मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि इलाके में हॉस्टल है जिस के छात्र आए दिन उपद्रव करते हैं। पीडि़त थाने आते है उनकी शिकायत दर्ज कर ली जाती है। कुछ दिन ये छात्र शांत रहते हैं उसके बाद फिर से उपद्रव शुरू कर देते हैं। कई बार समझाया भी गया है लेकिन उसके बाद कोई ना कोई घटना हो जाती है। सुरक्षा के लिहाज से यहां पर अधिकांश समय पीसीआर भी खड़ी रखी जाती है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.