जिला परिषद का जूनियर असिस्टेंट 94 हजार रुपए लेते ट्रैप

Babu first took 10 thousand and 5 kg of ghee, yet his stomach was not filled, and asked for bribe, was caught
Spread the love

नागौर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पाली द्वितीय ने नागौर में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को 94 हजार रुपए की रिश्वत के साथ ट्रैप किया। जिला परिषद कार्मिक व उसके दोस्त को एसीबी ने गिरफ्तार किया है। प्रस्तावों की वित्तीय स्वीकृति निकलवाने के लिए यह राशि ली जा रही थी। एसीबी पाली के पुलिस निरीक्षक सीताराम के अनुसार परिवादी रमेश पाल पुत्र अमर सिंह निवासी हरियाणा ने शिकायत दी थी कि नागौर जिले की एक पंचायत के विकास कार्य के ग्राम पंचायत द्वारा जिला परिषद नागौर में भेजे गए प्रस्तावों की वित्तीय स्वीकृति निकलवाने के लिए जिला परिषद के नरेगा शाखा में कार्यरत कनिष्ठ सहायक सुरेश कुमार द्वारा 2 फीसदी राशि के हिसाब से एक लाख 90 हजार रुपए की मांग रिश्वत की जा रही है। जिसका सत्यापन 8 मार्च 2022 को किया गया। अब वित्तीय स्वीकृति के कार्यों के एवज में 2त्न के हिसाब से रिश्वत राशि 94 हजार प्राप्त करने के लिए परिवादी रमेश पाल को कलेक्टर रोड पर बुलाया गया। रुपए लेने के बाद उसने जैसे ही एसीबी को देखा तो मित्र वीरेंद्र सांगवा पुत्र रामकिशोर निवासी तरनाऊ की स्कॉर्पियो की फ्रंट सीट पर रुपए गिरा दिए। वहीं से यह रुपए बरामद हुए हैं। कार्रवाई में एसीबी ने सुरेश कुमार निवासी नारावाली अनूपगढ़ हाल कनिष्ठ सहायक कार्यालय मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागौर और वीरेंद्र सांगवा को पकड़ा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In राजस्थान
Comments are closed.