इस बार नियमों में सख्ताई : आईपीएल खिलाडिय़ों ने तोड़ा ये नियम तो होना पड़ेगा प्रतियोगिता से बाहर

Strictness in rules this time: IPL players broke this rule, they will have to be out of competition
Spread the love

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15 वां सीजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुंबई में खेला जाना है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस बार बीसीसीआई में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर खिलाडिय़ों और टीमों को कोई रियायत देने के मूड में नहीं है। नियम तोडऩे वालों पर एक करोड़ का जुर्माना लगाया जाएगा है। साथ ही एक मैच के लिए बैन और टीम के अंक तक काटे जाएंगे। अगर बायो बबल में कोई खिलाड़ी या उनके परिवार का सदस्य और टीम के मालिक या उनसे जुड़े लोग बायो बबल का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें सख्त करवाई की जाएगी। अगर खिलाड़ी बायो-बबल तोड़ता है तो उसे एक मैच के लिए बैन किया जाएगा, साथ ही उसे 7 दिन और क्वारैंटाइन पर रहना पड़ेेगा। वहीं दूसरी बार गलती करने पर एक मैच का बैन भी लगाया जा सकता है। तीसरी गलती पर खिलाड़ी को पूरे सीजन से बाहर किया जा सकता है और टीम को कोई रिप्लेसमेंट भी नहीं मिलेगा। वहीं खिलाड़ी के परिवार या मैच अधिकारी कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हैं तो उन्हें 7 दिन का क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा। दूसरी बार गलती करने पर उन्हें बायो बबल से निकाल दिया जाएगा और साथ ही उनसे जुड़ें खिलाड़ी को 7 दिन क्वारैंटाइन भी रहना पड़ेगा। अगर बायो-बबल ब्रेक करने में टीम की गलती रहती है तो टीम पर एक करोड़ रुपया का जुर्माना लगाया जा सकता है। वहीं दूसरी बार टीम का एक अंक और तीसरी गलती पर 3 अंक काटे जाएंगे। इसी प्रपकार से कोविड टेस्ट कराने में लापरवाही पर भी जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In खेल
Comments are closed.