


ट्रक हटाने की बात को लेकर मारपीट, मामला दर्ज हटाने की बात को लेकर मारपीट, मामला दर्ज
बीकानेर। गांव लिखमादेसर में 16 अप्रैल को हुई मारपीट का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। परिवादी ब्रह्मानंद ब्राह्मण ने इसी गांव के मुकननाथ सिद्ध, उनके भाई पुरखनाथ, पुरखनाथ के पुत्र ओमनाथ, रामस्वरूप व राजूनाथ पुत्र गुमननाथ, पन्नानाथ पुत्र सूरजनाथ के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि 16 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे उसके घर के सामने गेहूं डालने के लिए ट्रक खड़ा था।
उसी दौरान मुकननाथ पास ही में चबूतरे पर बैठा था। मुकननाथ सिद्ध ने ट्रक चालक को ट्रक हटा लेने को कहा तो चालक ने मुकननाथ से कहा कि ट्रक साईड में खड़ा है और गेहूं लोड करनी है। आप मालिक से बात करो। इस पर विवाद बढ़ा तो मुकननाथ ने मौके पर अन्य आरोपियों को बुला लिया। आरोपियों ने परिवादी व उसके भाई प्रकाश पुत्र सुखाराम के साथ मारपीट की और जान से मार की धमकी दी।
बीकानेर। गांव लिखमादेसर में 16 अप्रैल को हुई मारपीट का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। परिवादी ब्रह्मानंद ब्राह्मण ने इसी गांव के मुकननाथ सिद्ध, उनके भाई पुरखनाथ, पुरखनाथ के पुत्र ओमनाथ, रामस्वरूप व राजूनाथ पुत्र गुमननाथ, पन्नानाथ पुत्र सूरजनाथ के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि 16 अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे उसके घर के सामने गेहूं डालने के लिए ट्रक खड़ा था।
उसी दौरान मुकननाथ पास ही में चबूतरे पर बैठा था। मुकननाथ सिद्ध ने ट्रक चालक को ट्रक हटा लेने को कहा तो चालक ने मुकननाथ से कहा कि ट्रक साईड में खड़ा है और गेहूं लोड करनी है। आप मालिक से बात करो। इस पर विवाद बढ़ा तो मुकननाथ ने मौके पर अन्य आरोपियों को बुला लिया। आरोपियों ने परिवादी व उसके भाई प्रकाश पुत्र सुखाराम के साथ मारपीट की और जान से मार की धमकी दी।