


युवक नाबालिग को हवस का शिकार बनाने के लिए खेत में ले गया, मासूम के रोने पर ग्रामीण ने बचाया
बीकानेर। अंचल के गांव लाखनसर में एक 13 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। बालिका के पिता ने पुलिस को बताया कि वह ढाणी में रहता है और सोमवार शाम 6.30 बजे बालिका अपने बड़े भाई व भुआ के बेटे भाई के साथ ढाणी की ओर आ रही थी। तभी गांव का ही एक युवक मोटरसाइकिल पर आया व उस ओर ही जाने की बात कहकर बालिका को ढाणी छोड़ देने की बात कही। बच्चें आरोपी की मंशा समझ नहीं पाए और बहन को युवक के साथ बाइक पर बिठा दिया। युवक ने रास्ते में बाइक रोककर बालिका से छेड़छाड़ करने लगा व धमकाते हुए अड़ाव पड़े एक खेत में ले गया। आरोपी उसके कपड़े उतारने लगा और बालिका के रोने की आवाज सुनकर अपने खेत की ओर जा रहे एक ग्रामीण ने उसे मौके पर पहुंच कर बचाया। उसी ने परिवार को सूचना दी और मौके पर पहुंच कर परिजन बालिका को घर लाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ निकेत पारीक को दे दी गई है।