बाड़े की झूठी वसीयत बनाकर 51 लाख रुपये हड़पे

Spread the love

बीकानेर। कोर्ट इस्तगासे के जरिए धोखाधड़ी का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। यह मामला शिवशक्ति विहार जयपुर रोड निवासी रामगोपाल ने उदासर निवासी नवरतन सेठिया, अनिल कुमार सेठिया, संजू सेठिया, दिव्य सेठिया के खिलाफ दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि अरोपियों ने उसे एक बाड़ा वर्ष 2014 में बेचा व एक बाड़ा वर्ष 2021 में बेचा, तब से दोनों बाड़ों पर उसका ही कब्जा है। परिवादी का आरोप है कि सभी आरोपियों ने मिलकर एक झूठे वसीयतनामा के जरिये उन दोनों बाड़ों को उससे हड़पना चाहते है व उसे इनकी प्रमाणित प्रतियां दी है, जबकि मूल कागज आज तक नहीं दिये है। परिवादी ने बताया कि इन दोनों बाड़ों की एवज में उससे अलग-अलग किश्तों में कुल 51 लाख रुपए भी हड़पे लिये है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.