


कैंपर व डंपर की आमने सामने की भिड़ंत में 9 जने बुरी तरह से घायल
बीकानेर। कोलायत कस्बे के झझु के पास सडक़ हादसा हुआ है। जिसमें नौ घायल हुए है। जानकारी के अनुसार नौ में से चार जनों को ज्यादा चोटें लगने के कारण बीकानेर रेफर किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलायत में केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा में शामिल होने के लिए आ रहे थे। इस दौरान झझु के पास कैंपर व डंपर की भिड़ंत हो गई। हादसे में कुल नौ लोग घायल हुए, जिनमे ंचार घायलों को बीकानेर रेफर किया। हादसे की सूचना मिलने पर विधायक अंशुमान सिंह भाटी व प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल कोलायत उपजिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों के हालात जाने।