


, बीकानेर। नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना लूणकरणसर के हंसेरा रोही की है। जहां नहर में डूबने से उत्तरप्रदेश निवासी अभयकुमार (19) पुत्र पदमनाथ की मौत हो गई। इस संबंध में पदमनाथ ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका लड़का अभयकुमार एक प्राइवेट कंपनी में सर्वे का काम करता था। सर्वे कार्य करते समय दो अगस्त को पैर फिसलने से नहर में गिर गया और पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज की।