


बीकानेर। श्रीकोलायत थानान्तर्गत दियातरा के निकट बीती रात दो गाडिय़ां आपस में भिड़ गई। गनीमत रही इसमें किसी को कोई गंभीर चोटें नहीं आई। मौके पर पहुंचे श्रीकोलायत थाने के हाइवे प्रभारी गिरवर सिंह ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। उनके मुताबिक जैसलमेर की से आ रही पिकअप की बीकानेर-जैसलमेर हाइवे पर दियातरा गांव के निकट घुमावदार मार्ग पर सामने से आ रही कार से भिड़ गई। कार में सवार टीकूराम ने बताया कि सड़क चौड़ी होने के बावजूद संभवतया पिकअप चालक को झपकी लगने की वजह से हादसा हुआ। इस हादसे में कार व पिकअप दोनों को ही नुकसान पहुंचा है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोटें नहीं आई है।