


राजकार्य में बाधा डालने का आरोप
बीकानेर। राजकार्य में बाधा डालने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी श्रीबालाजी निवासी सूर्यमल पुत्र भीमदान ने नोखा थाने में मामला दर्ज कराया है।परिवादी का आरोप है कि 21 जुलाई को देसलसर फांटा, भामटसर में अज्ञात आरोपी ने परिवादी के साथ मारपीट की और राजस्व राशि छीन ली, राजकार्य में बाधा डाली।