


युवक को जान से मारने की नियत से किया हवाई फायर
बीकानेर। एकराय होकर युवक से मारपीट कर हवाई फायर करने का मामला जामसर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला जालवाली निवासी सलीम ने नूरसर निवासी भंवर खां, शौकत खां, फारूक खां, उस्मान, आमीन, शाकिर, सलीम, सोनू, अरबाज व 10-15 अन्य के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि घटना 12 अप्रैल को नूरसर स्थित टाटा सोलर प्लांट की है। जहां आरोपी एकराय होकर आए और उसके भाई के साथ मारपीट की तथा हवाई फायर किया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।