


बीकानेर। चुने व मबले से ट्रक को खाली करते समय खादी मंदिर में पिछले पांच वर्षों से काम कर रहे श्याम सुंदर गर्मी के कारण मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के रिश्तेदार व परिजनों ने खादी मंदिर के जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मोर्चरी के बाहर लगाया और मुआवजे की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। उसके बाद दोनों पक्षों में वार्ता हुई और जिसमें मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि में तीन लाख रुपए खादी मंदिर तथा इसके अलावा अन्य राशि को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दिलाई जाएगी। इस समझौते के बाद परिजन माने। दरअसल घटना तीन दिन पूर्व हुई, उसके बाद श्यामसुंदर को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।