


गजब, दिनदहाड़े शहर के अंदर से अज्ञात चोर ने बाइक को किया पार
बीकानेर। बीकानेर में हर दिन कही ना कहीं चोरिया हो रही है लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली है। अब तो शहर के अंदरूनी इलाको से भी दिन दहाड़े बाईक चोरी की वारदातें हो रही है और चिंता की बात ये भी गए की चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो जाती है फिर भी चोर पुलिस की नजरों में नही आते। ताजा मामला आज दोपहर शहर के अंदर भठ्डो के चौक सीसा महाराज की गली का है। राजकुमार व्यास ने बताया की दोपहर में करीब 1बजे के आसपास घर के आगे से बाइक कोई अनजान व्यक्ति उठाकर ले गया है।