बारिश के बीच खेत में रखे चनों पर गिरी बिजली, फसल जलकर हुई राख

Spread the love

बारिश के बीच खेत में रखे चनों पर गिरी बिजली, फसल जलकर हुई राख
बीकानेर। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आज मौसम पूरी तरह बदला हुआ है।श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में आसमान काले बादलों से अटा हुआ है।श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवो में तेज गडग़ड़ाहट के साथ हल्की बारिश हुई है।श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में आज बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की कई महीनो की मेहनत कर पकाई गई अरमानों की फसल ढेरी पल भर में ही राख में तब्दील हो गई। जानकारी के अनुसार सातलेरा तोलियासर कांकड़ पर तोलियासर निवासी भिंवसिंह पुत्र रूपसिंह के खेत में काटकर एक जगह रखी चने की ढेरी पर बरसात के दौरान तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिर गई।बिजली गिरने से किसान की मेहनत रूपी फसल की ढेरी कुछ ही देर में राख के ढेर में बदल गई ।किसान ने बताया कि बारिश के दौरान बिजली गिरने से आग आगे नही बढ़ी अन्यथा अन्य ढेरियों को भी नुकसान हो सकता था किसान ने सरपंच प्रतिनिधि को सूचना दी है।सरपंच प्रतिनिधि ने प्रशासन को सूचना दे दी है।इस आकाशीय आपदा में किसान को 15 क्विंटल चने का नुकसान हो गया है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.