


सैन्यकर्मी ने तार से फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। छावनी क्षेत्र स्थित एक सैन्य कर्मी ने टेलीफोन के तार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री में नायक अजीत कुमार यादव शाम यूनिट के पावर हाउस में था। वहीं पर वह टेलीफोन का तार गले में बांध कर फांसी पर झूल गया। घटना शाम को करीब साढ़े पांच बजे की बताई जाती है। मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव पीबीएम हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।