विदेश माल भेजने के नाम पर बीकानेर के व्यापारी को लगाया 9 करोड़ का चूना

Bikaner businessman defrauded of Rs 9 crore in the name of sending goods abroad
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर जिले के जामसर थाना क्षेत्र के खारा स्थित अरोड़ा टैक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड के मालिकों को विदेश माल भेजने का झूठा ऑर्डर तैयार कर नौ करोड़ रुपए से अधिक की चपत लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को पानीपत से दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार पानीपत निवासी विभू सूद (43) पुत्र सुधीर सूद को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में विभू सूद का सहयोगी रूपेश शुक्ला फरार है। जानकारी के अनुसार परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसे करोड़ों के माल का ऑर्डर दे दिया। जब उनसे 30 प्रतिशत एडवांस दिलाने को कहा, तो बार-बार टालमटोल कर देते। आरोपी फैक्ट्री से सैम्पल दिखाने के बहाने लाखों रुपए का माल ले गए, वह भी वापस नहीं दिया। आरोपियों के दिए गए करोड़ों के आर्डर तैयार कराने के लिए दो फैक्ट्रियों को किराए पर लिया। सितंबर 22 तक करीब नौ करोड़ रुपए के माल का उत्पादन कर दिया। आरोपियों से पेमेंट का कहते, तो कहते कि बेल्जियम में कोरोनो फैला है, जिससे भुगतान अटका हुआ है। आरोपी कभी बेल्जियम के डायरेक्टर के आने का बहाना बनाते, तो कभी कुछ और। आरोपी विभू ने परिवादी के बेटे आयुष व भतीजे सार्थक का बेल्जियम भेजने के लिए वीजा बनाने के नाम पर दो लाख रुपए भी ले लिए। बाद में पता चला कि आरोपियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। किसी कंपनी ने माल नहीं बनवाया।
ऐसे दिया ठगी को अंजाम
कंपनी के मालिक बह्मप्रकाश उर्फ मनीष ने आरोपी वीभू सूद को 85 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन पर सेल्स डिवीजन में नियुक्ति दी। मार्च 2022 में आरोपी ने कहा कि बेल्जियम की एक बड़ी इंटरनेशनल कंपनी सुप्रीम एसेंट लिविंग नोएडा के रूपेश शुक्ला के मार्फत कालीन खरीदना चाहती है। तब आरोपी को तय रेट का प्रोफॉर्मा बनाकर दिया। उक्त प्रोफॉर्मा वापस प्राप्त हुए, तो उन पर किसी बेलारु गु्रप कंपनी की मुहर व हस्ताक्षर थे। इस बारे में आरोपी से बात की, तो कहा कि यह बेल्जियम की सहयोगी कंपनी है। अपना सौदा सुप्रीम एसेंट लिविंग नोएडा के मालिक रूपेश शुक्ला के मार्फत हो रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.