


बीकानेर। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के खिलाड़ी मानव सुथार का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सिलेक्शन हुआ है। मानव लेफ्ट आर्म स्पिनर है। वे अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में भी खेल चुके हैं। शहर के जैन कॉलेज के पास की कॉलोनी के रहने वाले मानव को गुजरात टाइटन्स से बीस लाख रुपए में खरीदा है। मानव ने करीब 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। वे जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बिहाणी क्रिकेट एकेडमी में पे्रक्टिस करते थे। उनके सिलेक्शन पर जिला क्रिकेट संघ के कोच धीरज शर्मा, सचिव विनोद सहारण और अन्य क्रिकेट प्रेमियों ने खुशी मनाई। अंडर-14 से आईपीएल तक यह रहा सफर कोच धीरज शर्मा ने बताया कि मानव की बॉलिंग स्किल को देखते हुए लगातार प्रैक्टिस करवाई गई। उनकी फिरकी ने जिला क्रिकेट संघ के कई खिलाडिय़ों को पैवेलियन लौटाया। सबसे पहले उसका चयन अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में हुआ।
इंडिया ए टीम में शामिल
मानव ने राजस्थान से अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-23 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसके बाद राजस्थान से रणजी ट्रॉफी भी खेली। वह अंडर-19 इंडिया टीम और इमर्जिंग एशिया कप में खेला। वह इंडिया ए टीम की ओर से अभी साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ सीरिज खेल रहे हैं। पिता प्राइवेट स्कूल के टीचर मानव के पिता जगदीश सुथार प्राइवेट स्कूल के टीचर हैं। उन्होंने शुरू से ही मानव को क्रिकेट की प्रैक्टिस करवाई। लगातार प्रैक्टिस की और यह मुकाम हासिल किया।