


लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
बीकानेर। चुनावी गहमागहमी के बीच आज लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल और कांग्रेस उम्मीदवार गोविन्दराम मेघवाल दोनों ने निर्वाचन अधिकारी के ऑफिस में अपने-अपने नामांकन भरे। दोनों को मुहूर्त एक ही समय का मिला था। अर्जुनराम मेघवाल के साथ मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा, मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित,विधायक
सिद्धि कुमारी, अंशुमान सिंह भाटी, विश्वनाथ मेघवाल, ताराचंद सारस्वत, जेठानन्द व्यास सहित कई वरिष्ठ नेता साथ रहे। बीकानेर पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का बीकानेर नाल हवाई अड्डे पर विधायक सिद्धि कुमारी, महामंत्री श्यामसुंदर चौधरी, नरेश नायक, आनंद सिंह भाटी ,हनुमान सिंह चावड़ा, मंत्री मनीष सोनी, गोपाल अग्रवाल ने किया स्वागत।