


बीकानेर। मसाज सेन्टर की आड़ में देह व्यापार होने की सूचना मिलने के साथ पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के एक स्पा सेन्टर पर देर रात को कार्रवाई कर छह युवतियां व तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है। दरअसल, मामला भीलवाड़ा का है। जहां सीओ सदर लक्ष्मणराम के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने शहर में संचालित हो रहे एक स्पा सेंटर पर दबिश दी। यहां से पुलिस ने संदिग्ध हालत में 6 युवतियों और तीन युवक को पकड़ा। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद देर रात को शहर में संचालित हो रहे अन्य स्पा सेंटर में भी हडक़ंप मच गया। देर रात पुलिस सभी को थाने लेकर आई। सीओ सदर लक्ष्मण राम ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सत्यम काम्पलेक्स में संचालित हो रहे एक मसाज पार्लर में बाहरी प्रदेश की युवतियों को बुलाकर देह व्यापार किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने देर रात कार्रवाई की। पुलिस ने रात को एक बोगस ग्राहक को स्पा सेंटर में भेजा। सूचना सत्यापित होने के बाद पूरी टीम ने सेंटर पर दबिश दी। टीम ने वहां से अलग-अलग बने चेम्बर से 6 युवतियों व तीन युवक को संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया। सभी को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि शहर में कई और भी स्पा सेंटर संचालित हो रहे है। जिनमें मसाज के नाम पर देह व्यापार चलाया जा रहा है। पुलिस इस संबंध में कार्रवाई जारी रखेगी।