


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ निवासी और कलकत्ता में व्यापार करने वाले एक जने पर उसके यहां काम करने वाले युवक के पिता ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। कालू निवासी चैनाराम पुत्र शंकरलाल ब्राह्मण ने श्रीडूंगरगढ़ निवासी इंद्रचंद पुत्र नथाराम जाट के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र शिवप्रकाश सन 2019 के प्रारंभ से कलकत्ता में नौकरी करता था। इंद्रचंद कलकत्ता में व्यापार करता है जिसके कारण दोनों में जान पहचान हो गई। अगस्त 2019 में आरोपी परिवादी के पास आया और उसके पुत्र को 15 हजार के स्थान पर 20 हजार रूपए मासिक देकर नौकरी पर रख लिया। इस बाबत आरोपी ने परिवादी से स्टांप पर लिखा पढ़ी करने के नाम पर सादे कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए और दो सादे चैक रखवा लिए। आरोपी ने पुत्र के नौकरी छोड़कर आने पर चैक लौटाने का विश्वास दिलवाया। उसके बेटे ने चार महीने आरोपी के यहां नौकरी की तथा जनवरी 2020 में वह नौकरी छोड़ कर गांव आ गया। कई बार आरोपी से चैक व स्टांप मांगे तो वह टालमटोल करता रहा। परिवादी ने बताया कि चार पांच दिन पहले आरोपी ने वकील के द्वारा नोटिस भेजा है व उसके चैक व स्टांप का दुरूपयोग किया है। आरोपी ने जैल भेजने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व जांच एसआई इंद्रलाल करेंगे।