


बीकानेर। नकल के मामले लगातार बढ़ रहें है और आज नकल करते एक युवक के पकड़े जाने की बड़ी खबर श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय से आई है। यहां महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा 2024 में डमी विद्यार्थी को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है। परीक्षा नियंत्रक अधिकारी डॉ. विनोद सुथार ने बताया कि शनिवार को सुबह की पहली पारी में भूगोल द्वितीय वर्ष की परीक्षा थी। इस परीक्षा में कतरियासर गांव का जितेंद्र ज्याणी अपने छोटे भाई की जगह परीक्षा दे रहा था। जांच में पता चला है कि ज्याणी का भाई आर्मी की तैयारी बाहर रहकर कर रहा है। छोटे भाई की जगह बड़ा भाई परीक्षा दे रहा था। जिसे आंतरिक उड़न दस्ते ने पकड़ लिया। विद्यार्थी से पूछताछ की गई तो वह घबरा गया। संदेह की स्थिति में दवस्तावेज मिलाएं गए तो विद्यार्थी डमी निकला। विद्यार्थी के खिलाफ नकल प्रकरण अभिनियम के तहत कार्यवाही कर दस्तावेज विश्वविद्यालय को भेज दिए गए है।