


आईपीओ लॉच करने का लालच देकर ठग लिये लाखों रुपये
बीकानेर (नसं)। आईपीओ लांच करने के नाम युवक से ठग लिये लाखों रुपये बीकानेर। लालच बुरी बला होती है इसका जीता जागता उदाहरण सामने आया है जहां एक युवक रुपये डबल करने के चक्कर में घर से लाखों रुपये और लगा दिये। मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक के पास एक युवक अपना परिवाद लेकर पहुंचा। परिवाद कुलदीप सिंह पुत्र कशमीर सिंह जाति जटसिख निवासी गांव 7 जे.ए.म अनूपगढ़ जिला श्रीगंगानगर हाल निवासी 144 मारुति सुजुककी शोरुम के पास समता नगर बीकानेर डाक द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को लिखा है कि मेरे साथ एनजल ब्लैक रॉक के नाम आईपीओ लॉचिंग व शेयर मार्केट नाम से धोखाधड़ी कर 1337570 रुपये ठग लिये। मेरे पास 3 जनवरी 2024 को 9867525017 से फोन आया और बोला अगर आप शेयर मार्केट व आईपीओ लॉचिंग में रुपये लगाना चाहते हो तो 300 प्रतिशत का मुनाफा मिलेगा और मुझे अपनी बातों में फंसा लिया और अपने ग्रुप एनजल ब्लैक रॉक से जोड़ लिया। इसके बाद रोज वाट्सअप पर रुपये डबल होने का दिखाने लगे फिर उन्होंने कहा कि अगर आप हमारे सदस्य बनने चाहते तो मै आपको एनजल की सदस्यता ग्रहण करने में एक फार्म भेजता हूं फिर मैन संपर्क किया तब उन्होंने कहा आपके नजदीक इनडियूलेंड बैक में हो तो डाल दो या आपको एक अकाउट भेज रहा हूं उसमें ट्रासफर कर और उसने खाता दे दिया। जिसमें कई बार रुपये डाले जिसमें अब तक मैने 133750 रुपये जमा करवा चुका हूं। राशि जमा करवाने के बाद प्राथी ने मेरे वाटसअप पर मैसेज आया कि आपका आईपीओ लॉच हो चुका है और एनजल ब्लैक के नाम की एप्लेकेशन में ऑफर मिला है जिसमें
आपको 1712225 रुपये मिलेंगे। जब मैने राशि विड्रॉल करनी चाही तो नहीं हुई तब मैने वाटसअप पर संपर्कक किया तो उन्होंने बताया कि आपका स्कोर कम है इसलिए रुपये विड्राल नहीं होंगे अगर आप अभी तीन लाख पचास हजार रुपये
और डलवाते हो तो आपका स्कारे बढ़ेगा और आपको 17122225 रुपये 30 प्रतिशत पहला जमा कराना होगा फिर वो राशि विड्रोल हो जायेगी। तब मुझे पता चला कि मेरे साथ धेखाधड़ी हुई है। पुलिस ने धारा 420, 406 भादस 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।