शहर में सफाई के लिए सर्किलवार 11 अधिकारी नियुक्त होंगे

Spread the love

शहर में सफाई के लिए सर्किलवार 11 अधिकारी नियुक्त होंगे
बीकानेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। उन्होंने शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की और कहा कि इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग की जाय। निगम के ग्यारह सर्किल्स के लिए ग्यारह अधिकारियों को नियुक्ति करते हुए सफाई व्यवस्था का फीडबैक लिया जाए और रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाए।
बरसात की संभावना के मद्देनजर राहत कार्य से जुड़े संसाधन अलर्ट मोड पर रहें। प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्ती की कार्यवाही नहीं करने को गंभीरता से लिया और इसके लिए सघन अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान, मौसमी बीमारियों, ओकेडी ऐप, किसानों को कम पानी की फसलें लेने के लिए प्रोत्साहित करने, वन विभाग को लक्ष्य के मुताबिक शत प्रतिशत पौध वितरण करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का सत्यापन मिशन मोड पर करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की स्थिति, विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति, संपर्क पोर्टल के प्रकरणों के निस्तारण सहित अनेक बिंदुओं की समीक्षा की गई। उन्होंने पशु चिकित्सा केन्द्रों में दवाइयों की स्थिति के बारे में जाना। पात्र उपभोक्ताओं को घर बैठे राशन सामग्री उपलब्ध कराने की समीक्षा की। इस दौरान बीस सूत्री तथा पंद्रह सूत्री कार्यक्रम से जुड़ी बैठकें भी हुईं। मदरसों के आधुनिकीकरण और पोषाहार संबंधित कार्यों की समीक्षा की।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.