क्रिकेट मैच के दौरान हुई झड़प, फाइनल मैच के बाद टीम के कोच का अपहरण

Clash during cricket match, team coach kidnapped after final match
Spread the love

नागौर। जिले के जसवंतगढ़ में गल्र्स क्रिकेट टूर्नामेंट ‘बेटी प्रीमियर लीग’ में पार्टिसिपेट करने आई बाड़मेर की गल्र्स टीम के कोच का कुछ बदमाशों द्वारा अपहरण करने और उसके बाद उसके साथ मारपीट कर नागौर-खींवसर रोड पर पटक कर जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घायल कोच का प्राइमरी ट्रीटमेंट कराते हुए मेडिकल कराया है और बदमाशों की तलाश में लगी हुई है। सामने आया है कि बाड़मेर गल्र्स टीम के क्रिकेट कोच का क्रिकेट मैच के दौरान कुछ आरोपियों से विवाद हो गया था और इसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है। सीआई मुकुट बिहारी मीणा ने बताया कि जसवंतगढ़ में ‘बेटी प्रीमियर लीग’ क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मैच हुआ था। इसके बाद बाड़मेर गल्र्स टीम के कोच हापूराम किसी की बाइक लेकर अपनी टीम की एक प्लेयर को जयपुर के लिए बस में बैठाने सुजानगढ़ गए थे। जब वे वापस लौट रहे थे तो सुजला तिराहे के पास कार सवार कुछ युवको ने उन्हें रोककर मारपीट करते हुए उनका अपहरण कर लिया और उनकी बाइक को वहीं पर पटक दिया। कोच हापूराम देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो अन्य टीम प्लेयर्स और आयोजक परेशान हो गए। सूचना मिली कि कोच की बाइक सुजला तिराहे के पास पड़ी है। वहां प्रत्यक्षदर्शियों ने एक कार में हापूराम के अपहरण की जानकारी दी। इसके बाद जिले भर में पुलिस नाकेबंदी करवाई गई और तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस दबाव और नाकेबंदी के चलते आरोपियों ने कोच हापूराम को नागौर-खींवसर रोड पर उतार दिया और भाग गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के एक साथी को भी पकड़ लिया है, जिससे बाकी आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.