


बीकानेर । ज़िला कलेक्टर एव श्रीमान ज़िलाशिक्षा अधिकारी से प्राप्त मौखिक निर्देशानुसार आज दिनांक 02/08/2024 को बीकानेर शहरी सभी सरकारी एव निजी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया जाता है अवकाश की स्थति में यदि कोई शिक्षण संस्था संचालित होता पाया जाता है तो होने वाली विभागीय कार्यवाही के लिए संस्था प्रधान /सचिव स्वय जीमेवार होंगे