


दुकान में घुसकर मचाया उत्पात, मामला दर्ज
बीकानेर। नोखा थाने में डूंगरराम पुत्र आसुराम कुम्हार निवासी तेजाजी मंदिर के पास नोखा, ने मामला दर्ज करवाते हुए चेनाराम पुत्र प्रह्लादराम गोदारा निवासी जोरावरपुरा के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि वह रविवार दोपहर को अपनी दुकान कृष्णा फर्नीचर के अंदर काम कर रहा था। तभी वहां चेनाराम जाट आया और गंदी गालियां देने लगा। आरोपी ने दुकान का सामान इधर-उधर फैंक कर अस्त-व्यस्त कर दिया। परिवादी के साथ लकड़ी से मारपीट की और उसके गले में पहली सोने की चैन तोडक़र छीन ली। आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई शंभू सिंह को दी है।