शहर के इस इलाके में मिला युवक का शव, पुलिस पहुंची मौके पर

Spread the love

शहर के इस इलाके में मिला युवक का शव, पुलिस पहुंची मौके पर
बीकानेर। बीकानेर के घड़सीसर पुलिया पर बुधवार सुबह शव मिला। उसे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शव मॉच्र्युरी में रखा गया है। मृतक श्रीगंगानगर का मूल निवासी है और अभी बीकानेर के पटेल नगर में रहता था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में एफएसएल टीम भी मौके पर गई। युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
करीब दस बजे राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी कि घड़सीसर पुलिया पर तेज धूप में एक शख्स पुल किनारे पड़ा है और मृत प्रतीत हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। खिदमतगार सोसाइटी के सदस्य राजकुमार खडग़ावत और उनकी टीम भी मौके पर पहुंची। इस शख्स की पहचान पटेल नगर निवासी जयपाल पुत्र रामनारायण उम्र 46 वर्ष के रूप में हुई है। वो मूल रूप से श्रीगंगानगर के खानूवाली गांव का निवासी है। उसके कपड़ों से मिले कागजात के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। उसका बेटा ही मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद शव को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां औपचारिक जांच के बाद शव को मॉच्र्युरी में रखवाया गया है। जहां पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। उसके शव के पास ही एक बोतल भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। इस बोतल से युवक ने कुछ पीया या नहीं? ये भी जांच की जा रही है। खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सदस्य शोएब ,हाजी जाकिर, असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन , मोहम्मद जुनेद खान, लक्ष्मण सिंह आदि मौके पर पहुंच गए।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.