


बीकानेर। 5वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023-24 के अंतिम दिन फाईनल मुकाबले खेले गए। बीकानेर जिला बॉल बैडमिंटन संघ की सचिव श्रीमती पियूष तिवाड़ी एवम् आयोजन सचिव श्री मदन मोहन व्यास ने अवगत करवाया कि फाईनल मुकाबलों में बालिका वर्ग में बीकानेर ने अजमेर को सीधे सेटों में पराजीत लगातार तीसरे वर्ष खिताब को अपने नाम किया। इसी प्रकार बालक वर्ग में बीकानेर ने चूरू को सीधे सेटो में पराजीत कर पहली बार खिताब अपने नाम किया। बालिका वर्ग में बीकानेर की सलोनी एवम् बालक वर्ग में बीकानेर के ही भुवनेश व्यास को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
बालिका वर्ग विजेता बीकानेर टीमः प्रांजल बाली (कप्तान), काव्या स्वामी, सलोनी, सानिया राव, खुशी कंवर, अनामिका पंवार, कुशल कंवर, केशु कंवर, राजन्दनी कंवर तथा सिद्ध्ी, कोचः राकेश कुमार स्वामी, मैनेजरः सरोज बिशनोई।
बालक वर्ग विजेता बीकानेर टीमः हनुमन्त व्यास (कप्तान), देवांश, पवन धारणिया, भुवनेश व्यास, सिद्धार्थ स्वामी, लोकजीत आचार्य, रोहीताश तथा शिवम बाली, कोचः राकेश कुमार स्वामी, मैनेजरः लोकपाल सिंह भाटी।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री विरेन्द्र सिंह राठौड़, अधिशाषी अभियंता, सिंचाई, बीकानेर; श्री राजेन्द्र पंवार, उप महापोर तथा विशिष्ट अतिथि श्री इन्द्र कुमार, पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना जामसर थे एवम कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जगदीश राणे, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान ने की। इस सुअवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों, विशिष्ट अतिथि तथा कार्यक्रम अध्यक्ष ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए पुरस्कारों से सम्मानित किया। इस सुअवसर पर राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के महासचिव शौकत अली मंसूरी एवम् कोषाध्यक्ष लक्ष्मी कांत शर्मा, जे.पी. व्यास, समाज सेवी; मनोज कुमार सोलंकी, कोषाध्यक्ष, रोटरी क्लब, बीकानेर व अन्य अतिथि भी उपस्थित थे।