


बीकानेर। बीकानेर में अवैध शराब पकडऩे गई पुलिस के साथ मारपीट व दुव्र्यवहार कर अवैध शराब व आरोपी को छुड़ा ले जाने के समाचार मिले है। हालांकि पांच नामजद आरोपियों में से पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
दरअसल, मामला जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के मेऊसर गांव का है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी जगदीश पंडार ने बताया कि 16 जुलाई को मेऊसर गांव में अवैध शराब बिक्री होने के समाचार मिले थे। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। आरोप है कि जहां आरोपी भंवर सिंह पुत्र मदन सिंह, गुमान सिंह पुत्र धोकल सिंह, पवन सिंह पुत्र गुमान सिंह, रमेश सिंह, महेन्द्र सिंह पुत्र गुमान सिंह ने पुलिस के साथ मारपीट करते हुए दुव्र्यवहार किया। आरोप है कि आरोपी अवैध शराब व आरोपी को छुड़ा ले गये। सहायक उप निरीक्षक भागीरथ राम की रिपोर्ट पर इन पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक इन पांचों में से दो जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।