


बीकानेर। कल्याणसर नया गांव की एक बुजुर्ग महिला की मौत मोटरसाइकिल से गिरने पर हो गई।मृतक महिला के पुत्र ने पुलिस थाने में मर्ग दर्जकरवाई है। लिच्छीराम जाट ने बताया कि उसकी 51वर्षीय माता सुंदर देवी करीब 10 दिन पूर्व गांव सेबापेऊ जाते समय सड़क पर मोटरसाइकिल से गिरगई थी। इस दुर्घटना में उनके सिर पर गम्भीर चोटआई थी। इलाज बीकानेर के पीबीएम अस्पताल मेंचल रहा था। इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकीमौत हो गई।