


बीकानेर। पूर्व राजमाता सुशील कुमारी के निधन पर उनके अंतिम दर्शन के लिए बीकानेर आ रहे नोखा के विधायक बिहारीलाल विश्रोई की गाड़ी से ट्रोमा सेंटर का कार्मिक भिड़ गया। हालांकि इस कार्मिक को विधायक ने खुद उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान कार्मिक की मौत हो गई। ट्रोमा सेन्टर के कार्मिक की मौत के बाद मामला गर्मा गया है। मृतक के परिजन को अनुकंपा नौकरी देने, सरकार द्वारा एक करोड़ का मुआवजा देने, जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है। उस गाड़ी मालिक से 50 लाख मुआवजा सहित विभिन्न मांगों को लकर मोर्चरी के आगे धरना दे दिया गया है। बता दें कि हादसे में घायल हसन का पांव फ्रैक्चर होने के साथ उसको अंदुरुनी चोटें आई थी। जिसक चलते दोपहर बाद उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। ऐसे में उसको जयपुर रैफर किया गया। जयपुर से पहले ही और ज्यादा तबीयत बिगडऩे पर उसको चौमूं की अस्पताल लेकर गये। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उसके बाद आक्रोशित परिजन व नर्सिंग स्टाफ ने सोमवार को पीबीएम की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गये।