


बीकानेर। एक बार फिर, आइकॉनिक इंस्टीट्यूट के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाओं में अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है। संस्थान के विद्यार्थियों ने अकादमिक प्रतिभा और कठोर परिश्रम का अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए शानदार परिणाम प्राप्त किए हैं।
कला वर्ग में अद्वितीय प्रतिभा:
रीवा मोदी ने कला वर्ग में 98% अंक प्राप्त कर और अर्थशास्त्र में 100 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वंशिका पुरोहित ने 97.2% अंक हासिल किए और सूचना विज्ञान अभ्यास में 100 अंक प्राप्त किए है। जश्न कंवर ने 96.8% अंकों के साथ भूगोल में 100 अंक प्राप्त किए है।पार्थ शर्मा ने भूगोल में 100 अंक प्राप्त कर विषय की गहरी समझ का परिचय दिया है और 94.2% अंक प्राप्त किए है । अनुष्का पुरोहित ने राजनीति विज्ञान में 99 अंक प्राप्त कर सामाजिक विज्ञान में अपनी मजबूत पकड़ साबित की है।
वाणिज्य वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन:
हर्षिता मूलचंदानी ने वाणिज्य वर्ग में 95.2% अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है और बिजनेस स्टडीज में 98 अंक अर्जित किए, भूमिका खंडेलवाल ने 94.8%, यश ने 94%, अनुष्का सक्सेना, खुशी गर्ग और लक्ष्य ने समान रूप से 93.4% अंक प्राप्त कर अपनी शैक्षणिक निष्ठा का परिचय दिया है। मेगा चौधरी ने अकाउंटेंसी में 99 अंक प्राप्त किए ।
संस्थान के डायरेक्टर रोहित खत्री सर ने इस शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि 20 से अधिक विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, और शेष सभी विद्यार्थियों ने भी 80% से अधिक अंक हासिल किए हैं। उन्होंने इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय संस्थान के समर्पित और कुशल अध्यापक-अध्यापिकाओं, विद्यार्थियों की अथक मेहनत, नियमित अध्ययन और उनके अभिभावकों के निरंतर सहयोग को दिया।
आइकॉनिक इंस्टीट्यूट एक बार फिर अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित करने में सफल रहा है। यह परिणाम संस्थान के शिक्षा दर्शन और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का जीवंत प्रमाण है। संस्थान भविष्य में भी इसी उत्कृष्ट प्रदर्शन को जारी रखने और बीकानेर का गौरव बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।