


अवैध हथियार सहित चार आरोपी दबोचे गए
बीकानेर। नोखा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध हथियार सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीआई हंसराज लूणा के नेतृत्व में की गई। जिसमें देररात को अलग-अलग स्थानों में हुई धरपकड़ में दो पिस्टल और छह जिंदा कारतूस सहित चार आरोपियों को पकड़ा गया है। बड़ी अपराधिक घटना घटने से पूर्व पुलिस ने चारों आरोपियों को दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गए चारों बदमाशों पर पुलिस दो दिन से पैनी नजर बनाये हुई थी। आरोपी नोखा कस्बे के रहने वाले है, जिनके पास हथियार बरामद हुए है। इन आरोपियों के खिलाफ पूर्व में अपराधिक प्रकरण दर्ज होना बताया जा रहा है। अब पुलिस ने आरोपियों से हथियारों की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है