ट्रेलर व वैन की भिड़ंत में जीजा साले समेत चार जनों की मौत

Four people including brother-in-law died in trailer and van collision
Spread the love

बीकानेर। चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर ट्रेलर और वैन की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। वैन में बैठे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे  अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और चारों मृतकों के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। एक्सीडेंट बुधवार देर रात करीब साढ़े दस बजे हुआ। सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि अनाज से भरा एक ट्रेलर सुजानगढ़ से रतनगढ़ की तरफ आ रहा था। वैन रतनगढ़ से सुजानगढ़ की ओर जा रही थी। मेगा हाईवे पर गांव पडि़हारा और लोहा के बीच दोनों वाहन भिड़ गए। अनाज से भरा ट्रेलर बेकाबू होकर सडक़ पर पलट गया। हादसे में मरने वाले 3 लोगों की पहचान भोजलाई निवासी कालूराम नायक (30), दिलीप कुमार (25) और कनवारी निवासी नेमीचंद नायक (27) के रूप में हुई। चौथा मृतक 23 वर्षीय प्रभुराम मेघवाल टीडियासर का रहने वाला था। ट्रेलर के पलटने से काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा। ड्राइवर ट्रेलर छोडक़र भाग गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.