


पैर फिसलने से नहर में गिरी किशोरी डूबने से हुई मौत
बीकानेर। पैर फिसलने से नहर में गिरी किशोरी की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को निकलवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छतरगढ़ निवासी शंकरलाल पुत्र हरिराम सांसी ने थाना में सूचना दी की उसकी 17 वर्षीय पुत्री बसकरो आईजीएनपी की आरडी 400 के पास बकरियां चरा रही थी। प्यास लगने पर वह नहर में पानी पीने उतरी और पांव फिसलने के कारण नहर में जा गिरी। पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतका के पिता की सूचना के आधार पर मर्ग दर्ज की है।