


- युवती अचानक घर से गायब हुई, परिवार जन पहुंचे थाने
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के एक गांव में अपने घर से गायब हुई एक युवती ने देर रात 11 बजे एक अनजान नबंर से अपने घर कॉल कर कहा कि मैं ठीक हूं मेरी चिंता मत करना, और कॉल काट दिया। 24 घंटे तक परिजन उसकी तलाश में जुटे रहें और आखिरकार पुलिस थाने पहुंच कर गुमशुदगी दर्ज करवा युवती को ढूंढने की गुहार पुलिस से लगाई है। कस्बे के बिग्गाबास निवासी 24 वर्षीय परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी 21 वर्षीय बहन रविवार दोपहर 12 बजे से घर से लापता हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल देवाराम को सौंप दी गई है।