बीकानेर में सोशल मीडिया पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अशोभनीय टिप्पणी

Indecent remark on Mahatma Gandhi on social media in Bikaner
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अशोभनीय टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में कालूबास निवासी संतोष विनायकिया पुत्र कन्हैयालाल ने कालूबास निवासी कलकत्ता प्रवासी विमल चोरडिय़ा पुत्र राजमल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह श्रीडूंगरगढ़ ओसवाल समाज के वाट्सएप गु्रप से जुड़ा हुआ है। इस गु्रप का एडमिन अशोक झाबक है। गु्रप में श्रीडूंगरगढ़ निवासी व यहां के प्रवासी ओसवाल समाज के व्यक्ति सदस्य हैं। 9 जून 2022 को आरोपी विमल चोरडिय़ा ने महात्मा गांधी के बारे में मानहानिकारक, अशोभनीय व भद्दी टिप्पणी की थी। जिस पर उसे माफी मांगने को कहा गया। आरोप है कि विमल चोरडिय़ा ने माफी मांगने से मना करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी ऐसी टिप्पणियां करता रहेगा। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सीआई वेदपाल शिवराण कर रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In Uncategorised
Comments are closed.